Search

चाईबासा : सदर थाना पुलिस ने यातायात नियमों को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

Chaibasa( Ramendra kumar sinha) : सदर थाना पुलिस प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में बस स्टैंड में बाइक नहीं खड़ी करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. मंगलवार के दिन बाइक खड़ी करने से उत्पन्न हो रही ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए यह अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने वैसे चार पहियां वाहनों को जब्त किया जिनके वाहन मालिक गाड़ी में चाबी लगा सामान की खरीदने चले गए थे. सदर थाना पुलिस ने इन चारों वाहनों को जब्त कर लिया और उसे थाने ले आए. सदर थाना प्रभारी ने कहा कि वाहन चालकों के इस लापरवाही पूर्ण कार्य से असामाजिक तत्व को मौका मिल जाता है और वह गाड़ी की चोरी कर लेते हैं. उन्होंने आम जनों से अपील की कि जब भी गाड़ी को लगाएं तो उसके हैंडल को भी लॉक करें. चाबी अपने पास रखें . इससे गाड़ी की सुरक्षा भी रहेगी.
इसे भी पढ़ें :गांडेय">https://lagatar.in/gandey-officers-who-do-not-do-quality-work-will-go-to-jail-mla/">गांडेय

: गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं करने वाले अधिकारी जाएगें जेल:विधायक
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp