alt="" width="600" height="400" /> शिक्षक को सम्मान करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी पारुल सिंह.[/caption]
इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा:">https://lagatar.in/jadugoda-water-tower-of-hathibindha-middle-school-damaged-350-children-quench-thirst-on-a-hand-pump/">जादूगोड़ा:
हाथीबिन्धा मध्य विद्यालय का जलमीनार खराब, एक चापाकल पर 350 बच्चे बुझाते हैं प्यास
: शराब पीकर महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने वाले के खिलाफ थाना में शिकायत
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chaibasa-Teacher-1-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक व विद्यार्थी.[/caption] इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-demand-for-implementation-of-notification-of-education-department-jharkhand-government-in-teacher-reinstatement-process/">घाटशिला
: शिक्षक बहाली प्रक्रिया में शिक्षा विभाग झारखंड सरकार की अधिसूचना लागू कराने की मांग
हाथीबिन्धा मध्य विद्यालय का जलमीनार खराब, एक चापाकल पर 350 बच्चे बुझाते हैं प्यास
शिक्षक को सम्मान करना स्वयं को सम्मान करने का एहसास करता है - पारुल सिंह
विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी पारुल सिंह ने कहा कि शिक्षक नि:स्वार्थ भाव से समर्पित होकर सभी बच्चों को जीवन में ऊंचे मुकाम हासिल करने के काबिल बनाते हैं. लिहाजा शिक्षक को सम्मानित करना स्वयं को सम्मान करने का एहसास कराता है. वहीं, सम्मानित अतिथि क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार सीन ने कहा कि बच्चों के मार्गदर्शक शिक्षक की प्रशंसा अवश्य होनी चाहिए ताकि उनका उत्साह हमेशा कायम रहे. मौके पर सम्मानित अतिथि अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वे जब नौकरी के प्रारंभिक दिनों में जगन्नाथपुर के आदर्श मध्य विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के रूप में पदस्थापित हुए थे तब दूसरे प्रखंड के बच्चे भी मेरे विद्यालय में नामांकन लेने लगे. चूंकि उस क्षेत्र में मैं एकमात्र विज्ञान का शिक्षक था. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-complaint-in-the-police-station-against-the-one-who-misbehaved-with-women-after-drinking-alcohol/">चाकुलिया: शराब पीकर महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने वाले के खिलाफ थाना में शिकायत
शिक्षक अरुण कुमार सिंह अपने कर्तव्य का निर्वाह काफी शिद्दत से करते हैं - असीम कुमार सिंह
सम्मान समारोह के संचालक असीम कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक अरुण कुमार सिंह सुर्खियों में न रहकर अपना कर्तव्य का निर्वाह काफी शिद्दत से करते हैं. लिहाजा इन्हें सम्मानित होते देख काफी संतोष महसूस हो रहा है. सम्मान समारोह में शिक्षक अरुण कुमार सिंह को अतिथियों के हाथों शॉल ओढ़ाकर और दस हजार की सम्मान राशि प्रदान की गई. इससे पूर्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रमिला कुमारी ने शिक्षक पुरस्कार संबंधी सरकारी योजना एवं उद्देश्य की जानकारी और अरुण कुमार सिंह की उपलब्धियां बताई. [caption id="attachment_423663" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक व विद्यार्थी.[/caption] इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-demand-for-implementation-of-notification-of-education-department-jharkhand-government-in-teacher-reinstatement-process/">घाटशिला
: शिक्षक बहाली प्रक्रिया में शिक्षा विभाग झारखंड सरकार की अधिसूचना लागू कराने की मांग