Search

चाईबासा : दसवां निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण व कैलिपर प्रत्यारोपण शिविर आयोजित

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : मारवाड़ी युवा मंच पश्चिमी सिंहभूम शाखा ने स्थानीय रूगटा मैरिज हाउस में दसवां निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण एवं कैलिपर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उपायुक्त अनन्य मित्तल सहित मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. उपायुक्त ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर से प्रभावितों में नई ऊर्जा का संचार होता है वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह के शिविर का लगातार आयोजन करने से दिव्यांगों की परेशानी बहुत हद तक दूर हो जाएगी. [caption id="attachment_380198" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Chaibasa-Marwari-Youa-Manch-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> एक दिव्यांगजन का नाप लेते विशेषज्ञ.[/caption]
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-18-girls-corona-positive-in-kasturba-gandhi-residential-girls-school/">चाकुलिया

: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 18 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

जरुरतमंद दिव्यांगों को लगाया जाएगा कृत्रिम अंग

शिविर में न केवल पश्चिम सिंहभूम बल्कि राज्य के अन्य जिलों के साथ-साथ बिहार से भी दिव्यांग आकर इस शिविर का लाभ उठाया. इस तीन दिवसीय शिविर में प्रथम दिन दिव्यांगता की जांच कर उनके अनुसार उनके अंग या कैलीपर्स को तैयार कर उन्हें प्रत्यारोपित किया जाएगा तथा जिन्हें कृत्रिम अंग लगाने की जरूरत होगी उन्हें कृत्रिम अंग प्रदान किया जाएगा. इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया जिलाध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया प्रेस प्रभारी कन्हैया गर्ग सहित मंच के अनेक पदधारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp