में विकास चौपट, पैसा कलेक्शन कर रहे अधिकारी : बाबूलाल मरांडी

चाईबासा : कोल्हान विवि में पहला पंजीकृत जनरल का होगा प्रकाशन

Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के पॉलिटिकल साइंस विभाग में पहला जर्नल (शोध पत्रिका) का प्रकाशन ऐसा होगा जो पंजीकृत होगा. भारत सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब सिर्फ एक कदम दूरी पर है. ‘कोल्हान रिसर्च जर्नल’ नामक त्रिमासिक जर्नल है. यह जर्नल प्रत्येक तीन माह में प्रकशित होगा. इसमें वैसे शोधार्थियों का लेख का प्रकाशन किया जायेगा, जो विभिन्न विषय में शोध कर रहे हैं. पॉलिटिकल साइंस के एचओडी डॉ परशुराम सियाल ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय में यह पहला पंजीकृत जर्नल होगा, जो प्रत्येक तीन माह में प्रकाशित होगा. एक माह बाद से इस जर्नल का प्रकाशन हो जायेगा. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब आगे की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. इसे भी पढ़ें : राज्य">https://lagatar.in/development-is-ruined-in-the-state-officials-are-collecting-money-babulal-marandi/">राज्य
में विकास चौपट, पैसा कलेक्शन कर रहे अधिकारी : बाबूलाल मरांडी
में विकास चौपट, पैसा कलेक्शन कर रहे अधिकारी : बाबूलाल मरांडी