Chaibasa: हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कसीम बाजार के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. घटना सोमवार शाम की है. घायल होने वालों में विकास गागराई, डुका गागराई व सुनील गागराई शामिल हैं. तीनों हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के बुरू बालजोड़ी गांव का रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें: रांची : पांच हजार घूस लेते SSP ऑफिस से लिपिक गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई
हड़िया पीने के बाद जैरपी गांव जा रहे थे
घायल सुनील गागराई ने बताया कि वे तीनों साप्ताहिक बाजार हाटगम्हरिया गए थे. बाजार में तीनों एक गोदाम में हड़िया का सेवन करने के बाद विकास गागराई को जैरपी गांव छोड़ने जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में कसीम बाजार के पास सड़क पर एक व्यक्ति को बचाने क्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर वे तीनों सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर के पास जा गिरे. डुका गागराई का सिर, आंख तथा विकास का चेहरे में गंभीर चोट आई है. सुनील को मुंह और पैर में हल्की चोट लगी है.
इसे भी पढ़ें: बड़े मामले की जांच पूरी नहीं कर पाती है झारखंड पुलिस की जांच एजेंसियां
[wpdiscuz-feedback id=”yyx4om89zw” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]