Chaibasa (Sukesh Kumar) : चाईबासा के दो नन्हें फुटबॉलर मोटाय देवगम और मानकी पाड़ेया जमशेदपुर एफसी का प्रतिनिधित्व करेंगे. मारवाड़ी हिन्दी मध्य विद्यालय और टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय के नन्हें फुटबॉलर मोटाय देवगम और मानकी पाड़ेया बेल्लारी कर्नाटक में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित जेएसडब्ल्यू लीग में जमशेदपुर की ओर से खेलेंगे. दोनों नन्हें खिलाड़ी ने सिकुरसाई और कमारहातु के ग्रामीण मैदानों में फुटबॉल का ककहरा सीखा. उसके बाद टाटा स्टील फाउंडेशन के सौजन्य से सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोच जीतू बारी और लव आल्डा ने दोनों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दी.
इसे भी पढ़ें :मनी लॉन्ड्रिंग मामला : सरेंडर करने के बाद निलंबित IAS पूजा सिंघल को भेजा गया जेल
मोटाय व उसके पिता को किया गया सम्मानित
एक कार्यक्रम आयोजित कर मोटाय व उसके पिता महेंद्र देवगम को सम्मानित किया गया. मारवाड़ी हिन्दी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्मल त्रिपाठी ने मोटाय का हौसला अफजाई किया. मुखिया जुलियाना देवगम ने मौटाय को सहयोग राशि और बूट दिया. मौके पर मसकल फाउंडेशन, कमारहातु के संरक्षकों मतकमहातु की मुखिया जुलियाना देवगम, पूर्व मुखिया लादू देवगम, पंसस दीनबंधु देवगम, मुंडा बिरसा देवगम, पुलिस सार्जेंट मेजर रांधो देवगम, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर सोनाराम देवगम, सोमय देवगम, शिक्षक कृष्णा देवगम, अध्यक्ष सुरजा देवगम, सदस्य राजेश देवगम उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में पांच साल का रिकॉर्ड टूटा, तापमान 42 डिग्री पहुंचा
Leave a Reply