Chaibasa : सदर थाना चाईबासा में गुरुवार को एसडीपीओ दिलीप खालको ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्राउन शुगर बेचने वाले दो युवक और एक महिला की गिरफ्तारी का खुलासा किया. दोनों युवक को चाईबासा जेल भेज दिया, जबकि महिला से पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एसपीजी मिशन ग्राउंड में दो लड़के ब्राउन शुगर बेच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : विद्यार्थी खुश : शहर में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू
इसके बाद एसडीपीओ दिलीप खालको के नेतृत्व में सदर थाना के पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल ने वहां छापामारी की. वहां से आकाश नायक के पास से 25 पुड़िया ब्राउन शुगर, मोबाइल फोन और आभास कुमार राम के पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने सिद्धेश्वर मंदिर के पास संगीता कुमारी की पूजा दुकान में छापामारी 50 पुड़िया ब्राउन शुगर और 1205 रुपए बरामद किए और संगीता तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में सदर थाना में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
[wpse_comments_template]