Chaibasa (Ramendra kumar Sinha) : स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में 37 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि बच्चों के बिना विद्यालय का कोई अस्तित्व नहीं. बच्चे विद्यालय का नाम रौशन करे और अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा करें. पांचवी कक्षा की छात्राओं ने गायत्री मंत्र पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-police-arrested-the-person-who-attacked-with-knife-sent-to-jail/">मनोहरपुर
: चाकू से हमला करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में बिताए यादगार लम्हों का विवरण प्रस्तुत किया. संगीत शिक्षक के नेतृत्व में ``ज्ञान का दान सबसे बड़ा है`` शीर्षक गीत प्रस्तुत किया. वरिष्ठ शिक्षक एसबी सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के गौरवपूर्ण लम्हों को याद किया. शिक्षक देवानंद तिवारी ने मंच संचालन किया. इस अवसर पर हवन यज्ञ संपन्न कराया गया. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-dr-dinesh-kumar-shadangi-honored-doctors/">बहरागोड़ा
: डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी ने किया चिकित्सकों को सम्मानित [wpse_comments_template]

चाईबासा : एसजे डीएवी स्कूल के स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ किया गया
