Search

चक्रधरपुर: 15 साल पुराने जमीन सीमांकन विवाद का थाना में निकला आपसी सहमति से हल

Chakradharpur : चक्रधरपुर थाना के महुलपानी टोला जानुमपी में जमीन सीमांकन विवाद के कारण 15 सालों से विवाद चल रहा है. रविवार को चक्रधरपुर थाना परिसर में बैठक कर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने सर्वसम्मति से इसे सुलझाया. जानकारी के अनुसार महुलपानी गांव टोला जानुमपी में एक पक्ष बुधन सिंह गागराई (60), बालकृष्ण गागराई (55), राजेश गागराई (30) और उसी गांव के दूसरे पक्ष बेरगा गागराई, डीगुर गागराई, सिद्धू सोय और प्रधान सोय का आपस में करीबन 15 वर्षाे से अधिक समय से जमीन सीमांकन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को दोनों पक्ष उक्त समस्या को लेकर चक्रधरपुर थाना आये थे. जिसके बाद थाना द्वारा आवेदक के गांव महुलपानी जाकर ग्रामीणों की उपस्थिति में आवेदन में वर्णित तथ्यों का भौतिक सत्यापन करते हुए जांच-पड़ताल की गई. जिसके बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्वारा ग्रामीण मुंडा बिरसा बांदिया एवं वार्ड सदस्य मानकी गागराई एवं अन्य गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति में थाना में दोनों पक्षों की बैठक की और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 अक्टूबर को सरकारी अमीन के द्वारा सभी सदस्यों की उपस्थिति में जमीन की मापी कराकर सीमांकन कार्य किया जाएगा. सरकारी अमीन द्वारा किया गया सीमांकन दोनों पक्षों को मान्य होगा. दोनों पक्षों ने स्वेच्छापूर्वक ग्रामीण मुंडा की उपस्थिति में गांव में आपसी भाईचारे एवं मेल-जोल के साथ रहने का लिखित आश्वासन थाना को दिया. जिसके साथ थाना की पहल से महुलपानी के दोनों पक्षों के बीच 15 वर्षों से अधिक समय से चला आ रहा विवाद थम गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp