Chakradharpur : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का एक बार फिर से प्रयास रंग लाया है. रेलवे ने रिक्त पड़े रेलवे गार्ड के 520 पदों को सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा से भरने की अधिसूचना जारी कर दी है. मेंस कांग्रेस ने मांग की थी कि जल्द रिक्त पड़े रेलवे गार्ड के सैकड़ों पदों को भरा जाए. इन पदों पर बहाली के लिए मेंस कांग्रेस ने सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने की मांग की थी, ताकि रेलवे में कार्यरत कर्मचारियों को गार्ड बनने का अवसर मिल सके. दक्षिण पूर्व जोन की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने जब पहली बार चक्रधरपुर रेल मंडल का दौरा किया था, तब मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने इस मांग को रेल जीएम के समक्ष रखा था.
दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम ने सकारात्मक कदम उठाने का दिया था आश्वासन
जीएम अर्चना जोशी ने इसपर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया था, जो अब पूरा होता हुआ नजर आ रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे रिक्रूटमेंट सेल गार्डनरीच द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक रिक्त पड़े 520 रेलवे गार्ड के पद पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस बहाली को सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के तहत पूरा किया जाएगा. रेलवे के कर्मचारी ही इस बहाली प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे.
23 नवंबर से 24 दिसंबर तक रेलकर्मी ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
आवेदन करने की तिथि 23 नवम्बर से 24 दिसंबर तक है. रेल कर्मचारियों को WWW.RRCSER.CO.IN में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. वर्षों से मेंस कांग्रेस द्वारा इस एजेंडे को रेलवे के हर उस पटल पर रखा जाता था जहां रेलवे कर्मचारियों को उनका हक़ देने की बात होती थी. कई बार पीएनएम की मीटिंग में भी इस मुद्दे को रखकर सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के जरिए रिक्त पदों को भरने की मांग की गई थी. गुरुवार को डीआरएम ऑफिस के समीप मेंस कांग्रेस के चक्रधरपुर रेल मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने रेलवे द्वारा सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के तहत बहाली प्रक्रिया को शुरू करने की कार्रवाई को संगठन की एक बड़ी जीत बताया है. शशि मिश्रा ने रेल कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले के लिए जीएम अर्चना जोशी, मुख्य कार्मिक अधिकारी और चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू का धन्यवाद किया है. मौके पर काफी संख्या में मेंस कांग्रेस के सदस्य और कर्मचारी मौजूद थे.