Search

चक्रधरपुर : आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव का आठवीं बोर्ड में 92 प्रतिशत रहा परिणाम

chakradharpur : झारखण्ड अधिविद्य काउंसिल द्वारा आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. चक्रधरपुर के केन्दो पंचायत स्थित आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव का परिणाम इस वर्ष 92 प्रतिशत रहा. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार महतो ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विद्यालय के कुल 155 छात्र, छात्राओं ने काउंसिल द्वारा आयोजित आठवीं बोर्ड परीक्षा में निबंधन कराया था. जिसमें 153 बच्चों ने परीक्षा दी थी. जैक द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में 155 बच्चों में 142 बच्चे उतीर्ण घोषित हुए. जबकि 11 असफल तथा 2 अनुपस्थित रहे. प्रधानाध्यापक ने बताया कि सभी बच्चे ग्रेड ए तथा ग्रेड ए प्लास हासिल किए हैं. विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया.अच्छे परिणाम के लिए सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-water-crisis-deepens-in-magurda-village/">Chakradharpur

: मागुरदा गांव में गहराया जल संकट
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp