: गुवा जगन्नाथ मंदिर के वर्षगांठ को लेकर हुई समीक्षा बैठक

चक्रधरपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : निश्चिंतपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शरीरिक बदलाव व बेहतर स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी गई. इस अवसर पर पिरमल फाउंडेशन के गांधी फेलो दीपक कुमार सिंह व अनुमंडल अस्पताल की युवा मैत्री केन्द्र की रासमुनी बारी ने छात्राओं को कई जानकारियां दी. इसके तहत माहवारी के दौरान बरते जाने वाली सावधानियां, पोषण, एनीमिया, मानसिक स्वास्थ्य, व्यक्तिगत सुरक्षा, प्रजनन तंत्र संक्रमण, एड्स से बचाव इत्यादि के बारे में बताया गया. इसे भी पढ़े : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-review-meeting-on-the-anniversary-of-guva-jagannath-temple/">नोवामुंडी
: गुवा जगन्नाथ मंदिर के वर्षगांठ को लेकर हुई समीक्षा बैठक
: गुवा जगन्नाथ मंदिर के वर्षगांठ को लेकर हुई समीक्षा बैठक