Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर नगर परिषद के नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव से गुरुवार को चक्रधरपुर के भाजपा नगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की. साथ ही फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहरी क्षेत्र के कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. कार्यपालक पदाधिकारी ने राहुल यादव को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही समस्याओं को चिन्हित कर उसका समाधान किया जाएगा. इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला कार्यसमिति सदस्य संजय पासवान, पिछड़ी मोर्चा नगर अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, नगर मंत्री मोहन यादव, कबीर पांडेय व अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : कांग्रेस का संगठन सशक्तीकरण अभियान के तहत बैठक आयोजित