Chakradharpur : एक सितंबर बुधवार को चक्रधरपुर शहर के पुरानी बस्ती संजय नदी बलिया घाट में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने चक्रधरपुर थाना को दी. जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे चक्रधरपुर शहर के पुरानी बस्ती संजय नदी बलिया घाट में कुछ युवक स्नान कर रहे थे। इस दौरान पानी में एक व्यक्ति को तैरते देखा. युवकों ने उक्त व्यक्ति को किनारे लाया तो देखा कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने झामुमो नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना को सूचना दी। जेना ने चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को घटना के बारे में बताया. इसके बाद थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और व्यक्ति की पहचान में जुट गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नहाने या शौचालय करने के दौरान व्यक्ति पानी में गिर गया होगा. इससे उसकी मौत हो गई है. पानी का बहाव तेज होने की वजह से उक्त व्यक्ति का शव बह कर पुरानी बस्ती बलिया घाट पहुंच गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया और मृत व्यक्ति की पहचान कराने की कोशिश कर रही है.
[wpse_comments_template]