Chakradharpur : छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान राधा-कृष्ण का रूप धारण कर नृत्य नाटिका से लोगों का दिल जीत लिया. मौका था रोहित फाइन आर्ट्स की ओर से चक्रधरपुर के रेलवे महात्मा गांधी पार्क में जन्माष्टमी को लेकर आयोजित कार्यक्रम का. इस मौके पर शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषण में शामिल होकर नृत्य-नाटिका पेश की. भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं को देखकर उपस्थित लोगों ने जमकर तारीफ की. मौके पर रोहित फाइन आर्ट्स के संचालक रोहित दास ने कहा कि कोविड के कारण स्कूलें बंद पड़ी हुई हैं. ऐसे में बच्चे स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इसे देखते हुए संस्थान की ओर से यह कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. ऐसे कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा निखरकर सामने आती है. इस मौके पर मैत्री बसाक, नवनिध कौर, कृतिका कुमारी, अनन्या मिश्रा,तनवी प्रसाद , अहाना शर्मा ने राधा एवं दिव्यांश मोदक, राजवीर सोनी, ईशान उपाध्याय, वैभव साव, अर्थ साव ने राधा-कृष्ण का रुप धारण किया. कार्यक्रम के दौरान रणविजय कुमार, अभिषेक साहू, प्रतिभा विकास, विनोद भगोरिया, फैसल खान ,यूनिक विवेक, योगेश कुमार भी मौजूद थे.
[wpse_comments_template]