Search

चक्रधरपुर : सिलफोड़ी गांव के समीप कार व बाइक में टक्कर, बाइक सवार की मौत

Chakradharpur : चक्रधरपुर-सोनुवा रोड सिलफोड़ी गांव के समीप तेज रफ्तार कार और बाइक में टक्कर हो गई. इसमें बाइक चालक की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत गुईगांव निवासी लक्ष्मण पूर्ति अपने परिवार के साथ कार (जेएच 05 सीओ-2635) से रांची जा रहे थे. इस दौरान गुदड़ी प्रखंड निवासी विश्वनाथ बरजो बाइक (जेएच06 जी- 4407) से चक्रधरपुर की ओर से लौट रहे थे. इस दौरान अचानक कार चालक लक्ष्मण पूर्ति की आंख झपक गई, इस कारण सिलफोड़ी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक को धक्का मारते हुए खेतों में घुस गया. इस दुर्घटना में विश्वनाथ बरजो गंभीर रूप से घायल हो गए. [caption id="attachment_170674" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/CKP-BIKE-1-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> खेत में पलटी बाइक.[/caption] इसे भी पढ़ें : मंगलवार">https://lagatar.in/the-townspeople-were-troubled-by-the-load-shedding-of-electricity-throughout-tuesday-night/">मंगलवार

की रातभर बिजली की लोड शेडिंग से परेशान रहे शहरवासी
[caption id="attachment_170675" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/CKP-CAR-1-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> खेत में घुसी क्षतिग्रस्त कार.[/caption] घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल विश्वनाथ को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. इधर सूचना पाकर झामुमो नेता दिनेश जेना अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और घायल व्यक्ति के इलाज में मदद की. घायल विश्वनाथ को दाहिने पैर में गंभीर चोट लगने के कारण अधिक खून बह चुका था. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विश्वनाथ के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे टीएमएच जमशेदपुर रेफर कर दिया. लेकिन जमशेदपुर ले जाने के दौरान रास्ते में भोया पाटक के पास उसकी मौत हो गई. विश्वनाथ बरजो गुदड़ी प्रखंड का रहने वाला था. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp