Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के पोर्टरखोली में जन्माष्टमी मेला देखकर घर लौट रही एक महिला के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट की. साथ ही महिला पर चाकू से जानलेवा हमला किया. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात चक्रधरपुर के पंप रोड निवासी महिला सरस्वती नाग पोर्टरखोली में आयोजित जन्माष्टमी मेला देखकर पश्चिम रेलवे केबिन की ओर से अपने गांव लौट रही थी. इसी बीच महिला का पीछा करते हुए चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बनलता गांव निवासी चितरंजन प्रधान पश्चिम रेलवे केबिन के पास पहुंच गया. महिला को चितरंजन प्रधान जबरन रोकने की कोशिश करने लगा. जब महिला ने रुकने से इंकार कर दिया. इससे गुस्साए चितरंजन ने उसे धकेल दिया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-pulsar-bike-burnt-to-ashes-due-to-short-circuit-three-friends-narrowly-escaped/">किरीबुरु
: शॉर्ट सर्किट से पल्सर बाइक जलकर खाक, बाल-बाल बचे तीन दोस्त इससे महिला गिर गई. इस दौरान चितरंजन प्रधान महिला को लात घूसों से मारने लगा. इसके बाद पॉकेट से चाकू निकालकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की कोशिश करने लगा. इस बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने महिला को बचाया. लोगों के जमा होने पर चितरंजन प्रधान वहां से भाग खड़ा हुआ. इस घटना से महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को इलाज के लिए चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. [wpse_comments_template]

चक्रधरपुर : मेला देखकर घर लौट रही महिला पर चाकू से जानलेवा हमला
