Search

Chakradharpur : नेत्रदान करें, 67 लाख लोगों को रौशनी की जरूरत - डॉ सेलिन सोसन

Chakradharpur (Shambhu Kumar) :  चाईबासा सदर अस्पताल की नेत्र विशेषज्ञ सह चक्रधरपुर निवासी डॉ सेलिन सोसन ने जागरूक लोगों से नेत्रदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आगामी 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा चल रहा है. इस दौरान आप एक संकल्प पत्र भरें और नेत्रदान करने वालों की सूची में शामिल हो जाएं. डॉ सोसन के मुताबिक भारत में 67 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें आंखों में रौशनी की आवश्यकता है. ये लोग आंखों की बीमारियों से ग्रसित हैं, इन्हें आंखों में रौशनी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एक आंकड़ा के मुताबिक भारत में अगर एक करोड़ लोगों की मौत होती है, तो उनसे मात्र 20 लोग ही नेत्रदान करते हैं. मात्र .2 प्रतिशत लोग नेत्र दान करते हैं. यह संख्या बहुत ही कम है. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-nattu-jha-submitted-claim-from-jamshedpur-east-and-west-seats/">Jamshedpur

: नट्टू झा ने जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिम सीट से पेश की दावेदारी
67 लाख प्रभावित मरीजों को इससे रौशनी नहीं लौटाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि हम मानव जाति से आते हैं और मानव ही मानव की सेवा करता है, सेवा के लिए 8 सितंबर से पहले एक संकल्प पत्र भरें और लोगों को आंखों में रोशनी पहुंचाने के अभियान में शामिल हो जाए. डॉ सोसन ने कहा कि मृत्यु होने के छह घंटे के अंतराल में आई बैंक की टीम आकर आंख के कोरनिया को निकाल कर ले जाती है, इसलिए अगर कोई नेत्रदान करता है तो परिवारजनों को चाहिए कि मृत्यु के फौरन बाद आई बैंक कर्मियों को फोन कर सूचना दें, जिससे समय पर दान किए गए नेत्र को लेकर दूसरे मरीजों को लाभ पहुंचाया जा सके. इसे भी पढ़ें :  Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-6-3-kg-ganja-found-in-ispat-express/">Chakradharpur

: इस्पात एक्सप्रेस में 6.3 किलो गांजा मिला
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp