Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर में अंजुमन इस्लामिया का चुनाव शनिवार को शहर के सात मतदान केंद्रों पर हुआ. पूरे चुनावी प्रणाली के तहत हुए इस चुनाव में मतदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ रही. इस चुनाव में बुजुर्ग व नि:शक्त मतदाताओं ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. पहली बार हो रहे इस चुनाव में लोगों में खासा उत्साह देखा गया. अंजुमन इस्लामिया चुनाव के लिए बनाये गए सात मतदान केंद्रों पर शनिवार सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ. मतपत्र के जरिए मतदान पेटी में मतदाताओं ने पांच पदों के लिए मतदान किया. इस चुनाव में कुल 5427 मतदाताओं में से 3049 मतदाताओं ने मतदान किया. शनिवार दिन के तीन बजे चले इस मतदान में कुल 56.18 प्रतिशत मतदान हुआ. सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. अंजुमन इस्लामिलया चुनाव के लिए गठित कमेटी की ओर से कुल 108 कर्मी प्रतिनियुक्त किये गए थे.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : विश्वकर्मा पूजा की तैयारियां जोरों पर, बन रहे हैं बड़े-बड़े पंडाल
पांच अलग-अलग पदों के लिए 22 उम्मीदवार मैदान में
चक्रधरपुर के अंजुमन इस्लामिया चुनाव के लिए कुल पांच अलग-अलग पदों के लिए 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. शनिवार की देर रात चुनाव का परिणाम आएगा. अध्यक्ष,उपाध्यक्ष पद के लिए पांच-पांच तथा सचिव, सह सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए चार-चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.