Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के कोलचोकड़ा में संकीर्तन के दही हांडी विसर्जन के दौरान गांव के ग्रामीणों के बीच आपसी विवाद में मारपीट हो गई. इस घटना में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बुधवार को पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर घायल महिला से पूछताछ की. बताया जाता है कि कोलचोकड़ा में चल रहे संकीर्तन के दही हांडी का विसर्जन किया जा रहा था. इसी दौरान सचिन प्रधान अपने घर के पास साफ-सफाई कर रहा था. वहां गांव के ही प्रजापति प्रधान ने सचिन प्रधान के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. बाद में मामला शांत हो गया.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : कीताडीह मैदान में सामाजिक गलोज अखाड़ा का आयोजन
पुलिस कर रही मामले की जांच
इधर, सचिन प्रधान, उसकी मां संध्या देवी व परिवार के अन्य सदस्य स्थानीय तालाब पहुंचे थे. जहां एक बार फिर से सचिन प्रधान व प्रजापति प्रधान के बीच विवाद हो गया. सचिन की मां संध्या देवी जब मामले को सुलझाने के लिए पहुंची तो प्रजापति प्रधान ने संध्यादेवी को धक्का दे दिया जिससे वह तालाब में गिर गई और उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में संध्या देवी को काफी चोट आई है. उनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Leave a Reply