Search

चक्रधरपुर : महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने डाला वोट, अपने बूथ की बनी पहली वोटर

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने सोमवार को चक्रधरपुर स्थित कारमेल बालिका मध्य विद्यालय के बूथ संख्या- 219 में पहुंच कर मतदान किया. इस दौरान उनके पुत्र जगत माझी, उदय माझी, दोनों पुत्रवधू भी मौजूद थे. मतदान केंद्र पर जोबा माझी सोमवार सुबह सबसे पहले पहुंच गई. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-1-lakh-38-thousand-440-voters-of-adityapur-municipal-corporation-will-elect-mp/">आदित्यपुर

: आदित्यपुर नगर निगम के 1 लाख 38 हजार 440 मतदाता चुनेंगे सांसद
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/CKP-VOTE-JOBA-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वहां कतार में खड़े होकर मतदान की प्रक्रिया पूरी की और वोट देने के बाद अंगुली में स्याही लगाई. जोबा माझी अपने बूथ की पहली मतदाता भी बनी. मतदान करने के बाद उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए वोट जरूर देने की बात कही. अपनी जीत को लेकर उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर प्यार मिला है और इस चुनाव में महागठबंधन व जनता की जीत होगी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp