- पत्नी के आचरण पर करता था शक, मनोहरपुर थाना में शिकायत
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पाथारबासा गांव स्थित नायक टोला में एक पति ने शक के आधार पर अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जाता है कि पाथारबासा गांव निवासी अलख अपनी पत्नी के आचरण को लेकर शक करता था. इस वजह से गुरुवार की सुबह पति ने अपनी पत्नी को मारकर घायल कर दिया. पिचाई से पत्नी का बायां पैर व हाथ टूट गया. इसके अलावा उसके शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट व जख्म के निशान हैं. इस बारे में पीड़ित महिला के पति के बड़े भाई की पत्नी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल रीना नायक उसकी देवरानी है. उसका देवर अलख नायक अपने बड़े भाई के ऊपर अपनी पत्नी को लेकर शक करता था. बेवजह शक ही मारपीट का कारण बना. वहीं परिवार वालों ने इस घटना को लेकर मनोहरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एडवोकेट प्रवीण दुबे की मौत की गहन जांच की मांग
Leave a Reply