Chakradharpur (Shambhu Kumar) : टोकलो थाना के नए थाना प्रभारी अविनाश कुमार का शुक्रवार को जन रक्षा संघर्ष समिति के सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस दौरान थाना प्रभारी ने जन रक्षा संघर्ष समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त कर समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी ली. मौके पर मौजूद समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष अशोक तांती ने समिति द्वारा टोकलो क्षेत्र में किये गये कार्यों, रोलाडीह में लगाये गये रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर व अन्य सामाजिक कार्यों के बारे में बताया. इन कार्यों की थाना प्रभारी ने सराहाना की. उन्होंने कहा कि जन रक्षा संघर्ष सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही है यह सराहनीय है. साामजिक कार्यों में उनकी भी भागीदारी हमेशा समिति के साथ रहेगी. इस मौके पर समिति के श्रीधर महतो, महेश दास, श्रीकांत तांती, देबु महतो, रंजन महतो, मगुरदा गांव के मुंडा वीर सिंह हांसदा के अलावे पूर्व थाना प्रभारी विल्सन गुड़िया के अलावे समिति के अन्य सदस्य व थाना के जवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : नल जल योजना कार्य में ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता बरतने का आरोप
Leave a Reply