- रविवार को मुक्तिनाथ घाट से जल लेकर श्रद्धालु हुए रवाना
- बोल बम के जयकारे से गूंजा पूरा क्षेत्र
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : सावन माह की तीसरी सोमवारी पर गोईलकेरा के महादेवशाल धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलापर्ण करेंगे. रविवार को चक्रधरपुर व आसपास क्षेत्र से कांवरियों का समूह महादेवशाल धाम के लिए बोल बम का नारा लगाते हुए पैदल रवाना हुए. इसमें बड़ी संख्या में डाक बम कांवरिया भी शामिल हुए, जो बिना रुके दौड़ते हुए महादेवशाल धाम पहुंचेंगे. इसे लेकर रविवार को बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कांवरिया चक्रधरपुर शहर के मुक्तिनाथ धाम घाट पहुंचे. यहां पुजारियों से पूजा अर्चना कराकर महादेवशाल गोइलकेरा के लिए रवाना हो गए. रविवार सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. चक्रधरपुर के थाना नदी मुक्तिनाथ महादेव घाट से जल उठाने से पहले श्रद्धालुओं ने थाना नदी मुक्तिनाथ महादेव के समीप स्थित शिव मंदिर में भी जलार्पण व पूजा अर्चना की. इस अवसर पर चक्रधरपुर-गोइलकेरा मुख्य मार्ग में हर-हर महादेव, बोल बम के जयकारे से गूंजता रहा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन रविवार को हुआ जमा
Leave a Reply