Chakradharpur : कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता बालक-बालिका वर्ग 2021-22 का आयोजन तीन मार्च को होगा. इस बार भी प्रतियोगिता की मेजबानी जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, चक्रधरपुर को दी गई है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस कुमार एवं खेल प्रभारी पार्थो षाडंगी ने यह जानकारी दी. दोनों ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सेदारी के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है. जबकि खेल का शुभारंभ 3 मार्च की सुबह 8 बजे से होगा. प्रतियोगिता में हिस्सेदारी के लिए प्रवेश शुल्क 800 रूपये निर्धारित की गई है. प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के लिए जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में तैयारियां शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : खूंटी : फोटोग्राफी की आड़ में अफीम की तस्करी, एक गिरफ्तार, अफीम बरामद
[wpse_comments_template]