Chakradharpur (Shambhu Kumar) : जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर चक्रधरपुर प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र कुलीतोडांग पंचायत के धरमसाई गांव में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नया युवा विकास स्पोर्टिंग क्लब ने किया. मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगल सिंह डाकू पोकुवाबेड़ा ने बहुत काला है पुरनिया की टीम को पेनाल्टी शूट आउट में हरा कर विजेता का खिताब जीता. इससे पहले मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि पंचायत के मुखिया मांझीराम जोंको, सम्मानित अतिथि रामराई जामुदा मौजूद थे. इस दौरान विजेता टीम को 20 हजार रुपए, उप विजेता टीम को 15 हजार रुपए नगद प्रदान किया गया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष जयपाल जामुदा, सचिव करण जामुदा, कोषाध्यक्ष जाटा जामुदा, वार्ड सदस्य विरंग गागराई, सदस्यगण मांगता जोंको, विजय गोप, सतनाम जोंको, चामु जामुदा, प्रताप जोंको, सन्नी जामुदा, सुरेश जामुदा समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-children-of-saint-xavier-school-won-many-medals-in-cisce-games-and-sports/">Chakradharpur
: सीआईएससीई गेम्स एंड स्पोर्ट्स में संत जेवियर स्कूल के बच्चों ने जीते कई पदक [wpse_comments_template]

Chakradharpur : पेनल्टी शूटआउट में मंगल सिंह डाकू पोकुवाबेड़ा की टीम बनी विजेता
