Chakradharpur : आदिवासी कुड़मी समाज चक्रधरपुर प्रखंड इकाई ने चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो की 283वीं जयंती चक्रधरपुर के कुड़मी भवन राखा में मनाई गयी. इस अवसर पर समाज के लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर पूर्व शिक्षक खगेश्वर महतो ने शहीद रघुनाथ महतो की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने प्रसिद्ध नारा "अपना गांव, अपना राज, दूर भगाओ अंग्रेजी राज" देकर ब्रिटिश हुकूमत के अत्याचार, शोषण व जुल्म के खिलाफ लोगों को संगठित कर आंदोलन किया. प्रदेश संगठन सचिव संजीव महतो ने सरकार से मांग की कि उनकी जीवनी स्कूल से लेकर कॉलेज के इतिहास के पाठ्य पुस्तक में शामिल किया जाना चाहिये.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-matriculation-and-inter-examination-will-be-malpractice-free-in-jln-college-principal-held-a-meeting/">चक्रधरपुर
: जेएलएन कॉलेज में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होगी कदाचारमुक्त, प्राचार्य ने की बैठक श्रद्धांजलि सभा में ये थे मौजूद
श्रद्धांजलि सभा में आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय सचिव ओम प्रकाश महतो, जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर महतो, जिला युवा मोर्चा सह सचिव अंकित महतो, रोशन महतो, उमेश महतो, जितेंद्र महतो, श्याम महतो, गुलशन महतो, गिरिधारी महतो, आशीष महतो, विनोद महतो, संजीव महतो, प्रकाश महतो, रायबू महतो, सुभाष महतो, लखींद्र महतो, राज महतो आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-awareness-campaign-being-run-on-martyrdom-day-of-shaheed-gangaram-kalundiya/">चाईबासा:
शहीद गंगाराम कालुंडिया की शहादत दिवस को लेकर चलाया जा रहा जागरुकता अभियान [wpse_comments_template]