Search

Chakradharpur : बलियाडीह में नल-जल योजना में लापरवाही, ग्रामीण नाराज

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र भालुपानी पंचायत के बलियाडीह गांव में नल-जल योजना में भारी अनियमितता बरती गई है. गांव में नल-जल योजना का कार्य पूरा होने के बावजूद ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है. सोलर जल मीनार से घरों तक पहुंचाये गये पाइप जगह-जगह फट चुके हैं. इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में विभाग के प्रति नाराजगी है. ग्रामीणों ने कहा कि नल-जल योजना के तहत हर घर के बाहर नल का कनेक्शन देना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. कुछ घरों में नल कनेक्शन दिया गया है, लेकिन उन घरों में भी पानी नहीं मिल पाता है. ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म के पाइप इस्तेमाल किये जाने के कारण जगह-जगह पाइप फट गये हैं. इससे पानी रास्ते में ही बहता रहता है. वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं देने आते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही नल-जल योजना के कार्य में सुधार नहीं किया गया तो ग्रामीण विभाग के कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे. इसकी जवाबदेही अधिकारियों की होगी. इस मौके पर स्थानीय महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-two-parties-clash-over-proposed-degree-college-in-burudih-ruckus/">Adityapur

: बुरुडीह में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज को लेकर दो पक्ष भिड़े, बवाल

नल-जल योजना एक माह पूर्व हुई है पूरी

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नल-जल योजना का कार्य लगभग एक महीने पूर्व पूरा हुआ था. सोलर जलमीनार से पानी चालू करने के दूसरे दिन से ही पानी नहीं मिल रहा है.जगह-जगह पाइप फटे पड़े हैं. इस कारण घरों तक सही तरीके से पानी नहीं पहुंच पाता है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग 200 से अधिक परिवार हैं. गर्मी के मौसम में पानी की समस्या रहने पर स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा:">https://lagatar.in/illegal-liquor-factory-busted-three-arrested/">जामताड़ा:

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

वरीय अधिकारियों से की जाएगी शिकायत : जिप सदस्य

बंदगांव प्रखंड की भालुपानी पंचायत के बलियाडीह गांव में नल-जल योजना के कार्य में लापरवाही बरते जाने की शिकायत पर रविवार को जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति गांव पहुंचीं. उन्होंने गांव में घूम-घूमकर पानी की समस्या के बारे में जाना. जांच में पाया गया कि ठेकेदार द्वारा निम्न कोटि की पाइप लगाये जाने के कारण पाइप जगह-जगह फट गई है. साथ ही नल का स्टैंड इत्यादि भी सही तरीके से नहीं बनाया गया है. जिन जरुरतमंद लोगों को पानी मिलना चाहिए, उन्हें पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. इस पर जिला परिषद सदस्य ने कहा कि स्थानीय कार्यपालक अभियंता को कई बार विभिन्न गांव के पानी की समस्या के बारे में बताया गया है, लेकिन वे ध्यान नहीं देते हैं. गांव में पानी की समस्या की शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाएगी, ताकि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो सके. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp