Chakradharpur (Shambhu Kumar) : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा युवा नेता सरना बोयपाई ने चाईबासा में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय को आवेदन देकर अपनी दावेदारी पेश की. सरना बोयपाई झारखंड आंदोलनकारी नेता व बीड़ी मजदूर नेता स्वर्गीय बागुन बोयपाई के बड़े पुत्र हैं. इससे पूर्व सरना बोयपाई ने अन्य दलों एवं सामाजिक संगठनों के साथ काम कर चुके हैं. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-indian-azad-sena-will-agitate-on-the-issue-of-localism/">Jamshedpur
: स्थानीयता के मुद्दे पर आंदोलन करेगी भारतीय आजाद सेना लोकसभा चुनाव के पूर्व 14 फरवरी 2024 को चक्रधरपुर मारवाड़ी हाई स्कूल मैदान में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली थी. वहीं वे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी भी माने जाते हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडेय से मुलाकात के दौरान उनके साथ बुधराम उरांव, प्रवीर सिंह देव, राकेश रंजन, मुचराय माहली, राजेश खंडेलवाल, डॉक्टर नायक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-dog-terror-in-mango-demand-for-action-from-deputy-commissioner/">Jamshedpur
: मानगो में कुत्तों का आतंक, उपायुक्त से कार्रवाई की मांग [wpse_comments_template]

Chakradharpur : सरना बोयपाई ने उम्मीदवारी के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष को दिया आवेदन
