Chakradharpur (Shambhu Kumar) : हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर मंगलवार शाम चक्रधरपुर में पोटका शिव मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली गई. विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष जेजे षाड़ंगी के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत विभिन्न हिंदू संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए. सभी हाथों में भगवा झंडा लिए हुए चल रहे थे. शोभा यात्रा के दौरान कार्यक्रम के संयोजक गोनु जयसवाल, झारखंड राज्य अल्प संख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड़, भाजपा नेता संजय मिश्रा, कुंज बिहारी मिश्र, शेष नारायण लाल शामिल हुए. जय श्री राम का नारा से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा था. शोभा यात्रा में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग रामनवमी को लेकर सड़क से लेकर सदन तक बवाल
शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह पुलिस बल थे तैनात
शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी, थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार स्वयं मोर्चा संभाले हुए थे. जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया. कई संगठनों द्वारा चाय, बिस्किट, शरबत की व्यवस्था की गई थी. डीजे पर बज रहे जय श्री राम के गीत के साथ शोभायात्रा में सभी रांची चाईबासा मुख्य मार्ग के प्रेम निवास, इतवारी बाजार, कुसुमकुंज, पुराना प्रभात टॉकीज, ओवर ब्रिज होते हुए पवन चौक से चक्रधरपुर सोनुवा बस स्टैंड हनुमान मंदिर तक पहुंची.