Search

चक्रधरपुर : हिन्दू नव वर्ष पर पोटका से निकाली जाएगी शोभा यात्रा, तैयारी पूरी

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नव वर्ष पर 21 मार्च मंगलवार को शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसे लेकर सोमवार को चक्रधरपुर के पोटका स्थित शिव मंदिर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद विहिप के जिलाध्यक्ष जेजे षाड़ंगी ने कहा कि 21 मार्च को दिन के तीन बजे से पोटका स्थित शिव मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली जाएगी. यहां से निकलकर रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग होते हुये यह शोभा यात्रा सोनुवा बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर तक पहुंचेगी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर यात्रा को सफल बनाये. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-police-sent-the-accused-of-arms-act-to-jail/">मनोहरपुर

: आर्म्स एक्ट के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की जा रही है बैठ

उन्होंने कहा कि इसकी तैयारियां जगह-जगह की जा रही है. वहीं शहर में जगह-जगह भगवा झंडा लगाकर शहर को सजाया जा रहा है. मौके पर विश्व हिन्दू परिषद् के गोनु जयसवाल ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जगह-जगह लगातार बैठ की जा रही है. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर इसे सफल बनाये. मौके पर कुंज बिहारी मिश्रा, छोटू ठाकुर, सुशील कुमार, छोटू पांडेय, राजा राम, पवन गोप समेत विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :सिमडेगा:">https://lagatar.in/simdega-husband-killed-his-wife-by-cutting-her-leg/">सिमडेगा:

पति ने की टांगी से काटकर पत्नी की हत्या
[wpse_comments_template]      
Follow us on WhatsApp