Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के लवली इंस्टीट्यूट में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले विभिन्न नौकरी प्रतियोगी परीक्षा में सात, जबकि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में आठ छात्र-छात्राएं सफल हुए. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भाषा अधिकारी के रूप में व सूरज सिंह का स्टेशन मास्टर चक्रधरपुर में चयन हुआ. जबकि अजय प्रधान रेलवे ग्रुप डी, संजय प्रधान रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड थर्ड, चंद्रशेखर महतो ग्रुप डी, बबलू महतो टेक्नीशियन ग्रेड थर्ड, अखिलेश महतो ग्रुप डी, अमन कुमार ग्रुप डी के रूप में सफल और चयनित हुए.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : पुल की ऊंचाई बढ़ाने के लिए उपायुक्त को सौंपा सांसद व विधायक का अनुशंसा पत्र
सफल छात्रों को दी गई शुभकामनाएं
वहीं समारोह में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल सात छात्र-छात्राएं भी सम्मानित किए गए. जिनमें अर्चना चाम्पिया, आयुष महतो,पीयूष महतो, आयुष राज बोयपाई, राबर्ट हेम्ब्रोम, अमित महतो, खुशबू महतो तथा नेहा महतो शामिल हैं. इस मौके पर लवली इंस्टीट्यूट के निदेशक मनसा राम महतो ने सफल विद्यार्थियों को नौकरी में अच्छी सेवा और पढ़ाई करने की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर लवली इंस्टीट्यूट के फैकल्टी मेंबर्स रवि शंकर डे, अजय प्रधान, भवानी महतों के अलावा छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :तांतनगर : डायन बिसाही का आरोप लगा मारपीट करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Leave a Reply