: पुल की ऊंचाई बढ़ाने के लिए उपायुक्त को सौंपा सांसद व विधायक का अनुशंसा पत्र
सफल छात्रों को दी गई शुभकामनाएं
वहीं समारोह में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल सात छात्र-छात्राएं भी सम्मानित किए गए. जिनमें अर्चना चाम्पिया, आयुष महतो,पीयूष महतो, आयुष राज बोयपाई, राबर्ट हेम्ब्रोम, अमित महतो, खुशबू महतो तथा नेहा महतो शामिल हैं. इस मौके पर लवली इंस्टीट्यूट के निदेशक मनसा राम महतो ने सफल विद्यार्थियों को नौकरी में अच्छी सेवा और पढ़ाई करने की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर लवली इंस्टीट्यूट के फैकल्टी मेंबर्स रवि शंकर डे, अजय प्रधान, भवानी महतों के अलावा छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-accused-of-witchcraft-absconding-accused-arrested-sent-to-jail/">तांतनगर: डायन बिसाही का आरोप लगा मारपीट करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल [wpse_comments_template]