Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के दो सीमेंट दुकान आरके स्टील व मुरारी केडिया में सोमवार को आयकर विभाग ने सर्वे किया. दोनों दुकान आसपास में है. दोनों दुकान में एक साथ सर्वे किया गया. इस संबंध में आयकर विभाग की टीम के सदस्यों ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद इस बारें में जानकारी दी जाएगी. चक्रधरपुर के रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग के टाउन काली मंदिर के समीप आरके स्टील व मुरारी लाल केडिया के सीमेंट व छड़ दुकान में सर्वे किये जाने से शहर के अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया है. कई दुकानदारों ने अपनी दुकान की शटर गिरा ली है. आयकर विभाग की टीम के सदस्यों ने इस बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं बताया है. सर्वे के दौरान पुलिस के जवान भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-accused-of-extortion-for-gangster-akhilesh-singhs-brother-arrested/">जमशेदपुर
: गैंगस्टर अखिलेश सिंह के भाई के लिए रंगदारी वसूलने का आरोपी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

चक्रधरपुर : दो सीमेंट दुकान में आयकर विभाग का सर्वे
