Search

चक्रधरपुर : ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई को मिले दो बच्चे

  • चक्रधरपुर आरपीएफ को सौंपा, आरपीएफ बच्चों को घर भेजने में जुटी
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : योगनगरी ऋषिकेश से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार रात ट्रेन के टीटीई को दो बच्चें मिले. जब ट्रेन में टीटीई ने बच्चों से उनके अभिभावकों के बारे में पूछताछ की तो बच्चों ने अभिभावकों के साथ नहीं होने की बात कहीं. ट्रेन के टीटीई को संदेह होने पर दोनों बच्चों को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में टीटीई संतोष कुमार ने बताया कि ट्रेन में चेकिंग के दौरान राउरकेला स्टेशन जब ट्रेन पहुंची तो दोनों बच्चों को बैग लटकाये हुये ट्रेन में भटकते हुये पाया. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/big-blow-to-former-cm-hemant-from-jharkhand-hc-petition-challenging-his-arrest-rejected/">पूर्व

CM हेमंत सोरेन को झारखंड HC से बड़ा झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
वहीं बच्चों से जब उसके मां-पिता के बारे में व गंतव्य स्थान के बारे में पूछा जाने लगा तो दोनों बच्चें सही तरीके से जवाब नहीं दे रहे थे.इसे देखते हुये चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों बच्चों को उतारकर आरपीएफ के हवाले कर देने का निर्णय लिया गया.वहीं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों बच्चों में एक ने अपना नाम सूर्या कैवटी व दूसरे ने छोटू कैवटी बताया. दोनों बच्चों की उम्र लगभग दस से बारह साल के बीच है. दोनों खूद को भाई बता रहे हैं. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों बच्चों ने बताया कि उन्हें इलाहाबाद जाना है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/former-chief-justice-of-jharkhand-hc-appointed-chairman-of-gst-appellate-tribunal/">झारखंड

HC के पूर्व चीफ जस्टिस GST अपील ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष नियुक्त
इसे लेकर ही वे गलती से ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस में सवार हो गए. बच्चों ने बताया कि उनके अभिभावक नहीं है और वे दोनों ईलाहाबाद के गंगा नदी के किनारे जाना चाहते हैं. इधर टीटीई व आरपीएफ के अधिकारियों ने संदेह जताते हुये कहा कि संभवत: दोनों बच्चें घर से भागकर ट्रेन में चढ़ गये होंगे और घर वालों के डर से कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.टीटीई द्वारा आरपीएफ के हवाले बच्चों को सौंपे जाने के बाद आरपीएफ के अधिकारी व जवान जांच पड़ताल कर दोनों बच्चों को उनके परिजनों के पास भेजने के प्रयास में जुट गए हैं. इसे भी पढ़ें : महाधिवक्ता">https://lagatar.in/no-criminal-contempt-case-against-advocate-general-and-additional-advocate-general-jharkhand-hc/">महाधिवक्ता

और अपर महाधिवक्ता पर क्रिमिनल कंटेम्प्ट का मामला नहीं बनता : झारखंड HC

किरीबुरु : मेघाहातुबुरु के सीजीएम की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

[caption id="attachment_881100" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/CGM-RP-SELBAM.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सीजीएम आरपी सेलबम.[/caption] Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम की तबियत बिगड़ने के बाद सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि वह तेज बुखार व लूज मोशन से ग्रसित हैं. इसे भी पढ़ें : महाधिवक्ता">https://lagatar.in/no-criminal-contempt-case-against-advocate-general-and-additional-advocate-general-jharkhand-hc/">महाधिवक्ता

और अपर महाधिवक्ता पर क्रिमिनल कंटेम्प्ट का मामला नहीं बनता : झारखंड HC
वह दिल्ली गये थे, दिल्ली से वापस लौटने के बाद यह समस्या उत्पन्न हुई है. संभावना जताई जा रही है कि तेज गर्मी व लू का प्रकोप की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई हो. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/big-blow-to-former-cm-hemant-from-jharkhand-hc-petition-challenging-his-arrest-rejected/">पूर्व

CM हेमंत सोरेन को झारखंड HC से बड़ा झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

किरीबुरु : गुलशन सुंडी अध्यक्ष और धनुर्जय लागुरी बने जिला मंत्री

  • भारतीय मजदूर संघ, पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी का गठन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/BMS-President.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : भारतीय मजदूर संघ, पश्चिमी सिंहभूम का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन बाल मंडली, चाईबासा में आयोजित की गई. इस अधिवेशन में झारखंड प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष बलिराम यादव, महामंत्री राजीव रंजन सिंह, संगठन मंत्री बृजेश कुमार, जमशेदपुर विभाग प्रमुख अभिमन्यु सिंह, जमशेदपुर विभाग सह प्रमुख अमित कुमार झा आदि उपस्थित थे. सभी प्रदेश पदाधिकारीयों ने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए वार्षिक अधिवेशन को संबोधित किया. इस अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ, पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी का गठन किया गया. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/big-blow-to-former-cm-hemant-from-jharkhand-hc-petition-challenging-his-arrest-rejected/">पूर्व

CM हेमंत सोरेन को झारखंड HC से बड़ा झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/BMS-Mantry.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> नव गठित कमेटी में अध्यक्ष गुलशन सुंडी, कार्यकारी अध्यक्ष राम प्रकाश दास, उपाध्यक्ष ऐ के सिंह, सुनील दास, गणेश लागुरी, शुक्रा कुजूर, जिला मंत्री धनुर्जय लागुरी, जिला सह मंत्री राजू केसरी, वीरेंद्र दास, जिला संगठन मंत्री संतोष प्रसाद, जिला कार्यकारिणी सदस्य जयंत प्रधान, भावेश केसरी, उदय गोप, तिरीश कुमार, पटेल गगराई, पातु गगराई, अनुज सिंकु, सिकंदर सुंडी आदि का चयन किया गया. अधिवेशन का समापन भाषण नव चयनित जिला अध्यक्ष गुलशन सुंडी ने किया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp