Chakradharpur (Shambhu Kumar) : प्रखंड आपूर्ति गोदाम से सरकारी अनाज का उठाव होने के बावजूद कार्डधारियों को नहीं मिल पा रहा है. इसका ताजा मामला गुरुवार को चक्रधरपुर के होयोहातु गांव में देखने को मिला. गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड मुख्यालय से लगभग बीस किमी दूर सुदूरवर्ती क्षेत्र होयोहातु पंचायत के दड़कादा गांव के ग्रामीण तीन महीने से राशन नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करने को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां जांच में पाया गया कि डीलर द्वारा अप्रैल महीने में ही राशन का उठाव किया गया है, लेकिन राशन नहीं बांटा गया है. गुरुवार को पंचायत के मुखिया रघुनाथ गुंडूवा के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि अप्रैल महीने से अब तक राशन नहीं मिला है. गांव के सरकारी राशन डीलर चम्पवा महिला समिति की डीलर सोनामुनी गागराई द्वारा कहा जाता है कि गोदाम से राशन का उठाव नहीं होने के कारण राशन वितरण नहीं किया जा रहा है. जबकि दूसरे पंचायत व अन्य गांव में राशन दिया जा रहा है, इस मामले को लेकर ही हम प्रखंड कार्यालय पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें :गुड़ाबांदा : खौलते चावल के माड़ से जली मनी सबर को पहुंचाया गया अस्पताल
डीलर मनमाना रवैया अपना रहा
मौके पर पंचायत के मुखिया रघुनाथ गुंडूवा ने कहा कि राशन डीलर द्वारा मनमाना रवैया अपनाया जाता है. इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा मुझे की गई, इसके बाद मैं ग्रामीणों के साथ यहां पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों को राशन नहीं देने के साथ-साथ डराया धमकाया जाता है, राशन नहीं मिलेगा, जिसे जो करना है कर लें. मौके पर ग्रामीणों ने जमकर रोष व्यक्त किया. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि हमें तीन महीने का पूरा अनाज मिलना चाहिए. ग्रामीणों के प्रखंड कार्यालय पहुंचने की सूचना पर चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा भी प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. जहां दोनों नेताओं ने स्थानीय ग्रामीणों से बात कर मामले की जानकारी ली. साथ ही इस बारे में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से भी वार्ता किया. इस मौके पर होयोहातु पंचायत के दड़कादा गांव के वार्ड सदस्य के अलावे दड़कादा व पैदमपुर गांव के बड़ी संख्या में महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : कस्तूरबा स्कूल में बने ओपन जिम व बास्केटबॉल कोर्ट का मंत्री ने किया उद्घाटन
रजिस्टर जांचने के बाद मामला आया सामने
होयोहातु गांव के ग्रामीणों को तीन महीने से राशन नहीं मिलने के बारे में जब स्थानीय ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, आजसू जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा व पंचायत के मुखिया रघुनाथ गुंडूवा प्रखंड आपूर्ति गोदाम पहुंचे तो अधिकारियों से रजिस्टर इत्यादि मांग कर जांच पड़ताल किया. जांच में पाया गया कि चम्पवा राशन डीलर द्वारा गोदाम से अनाज का उठाव किया गया है, लेकिन लाभुकों को समय पर राशन नहीं दिया गया है. जब भी डीलर ने राशन को उठाव किया है, उसकी एंट्री रजिस्टर में की गई है. मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा ने कहा कि जांच में पाया गया है कि अप्रैल माह में चम्पवा महिला समूह राशन डीलर द्वारा अप्रैल महीने में ही राशन का उठाव किया गया था, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों को राशन नहीं दिया गया. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. वहीं मौके पर पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि राशन डीलर द्वारा भारी तौर पर गड़बड़ी की जा रही है. अनाज उठाव होने के बावजूद ग्रामीणों को राशन नहीं दिया जाना चिंतनीय है. जब तक इसकी उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक इसे लेकर आंदोलन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें :यौन शोषण केस : प्रदीप यादव की याचिका पर अब 17 अगस्त को सुनवाई
गांव जाकर मामले की करायी जाएगी जांच – एमओ
मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फेलिक्स आनंद एक्का ने कहा कि इस मामले की जांच अवश्य रुप से करायी जाएगी. कहा कि अगर ग्रामीणों को किसी भी कारणवश राशन नहीं मिला है तो ग्रामीणों को राशन दिया जाएगा. कहा कि शुक्रवार को मैं स्वयं गांव जाकर मामले की पड़ताल करुंगा.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर : प्रखंड कर्मियों के लिए बन रहे क्वार्टर का कुदलीबाड़ी के ग्रामीणों ने किया विरोध
Leave a Reply