Search

चक्रधरपुर : शहर में पानी की समस्या गहराने पर टैंकर से शुरू हुई जलापूर्ति

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : शहर के विभिन्न वार्डों में चापाकल खराब रहने के कारण भीषण गर्मी में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. कई वार्ड के मोहल्लों में चापाकल खराब रहने के कारण होने वाली परेशानियों को लेकर कई बार स्थानीय लोग रोष भी जता चुके हैं. इसे लेकर अब नगर परिषद की नींद टूटी है. शहर के जिन वार्डों में पानी की समस्या है वहां टैंकर के माध्यम से पानी आपूर्ति प्रारंभ की गई है. इसे भी पढ़ें :राष्ट्रपति">https://lagatar.in/president-draupadi-murmu-reached-deoghar-welcomed-by-governor-cp-radhakrishnan/">राष्ट्रपति

द्रौपदी मुर्मू देवघर पहुंचीं, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया स्वागत

जलमीनार की मरम्मत जल्द कराने की मांग

बुधवार को विभिन्न वार्डों में टैंकर के माध्यम से पानी आपूर्ति की गई. हालांकि लोगों का कहना है कि इससे अच्छा होता की खराब पड़े चापाकल की मरम्मत करा दी जाती. शहर के तंबाकू पट्टी रोड, ठठेरा मोहल्ला, चांदमारी इत्यादि इलाकों में नगर परिषद की ओर से पानी टैंकर भेजकर लोगों को पानी की आपूर्ति की गई. स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर परिषद द्वारा पानी का टैंकर समय पर नहीं भेजा जाता है. सुबह के वक्त लोगों को पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है. इसे देखते हुए अगर सुबह पानी ट्रैक्टर भिजवाया जाए तो बेहतर होगा. साथ ही खराब पड़े चापाकल जल मीनार की भी मरम्मत जल्द से जल्द होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-matriculation-result-of-gayatri-shiksha-niketan-school-is-100/">आदित्यपुर

: गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल का मैट्रिक का रिजल्ट शत प्रतिशत
[wpse_comments_template]      
Follow us on WhatsApp