Chakradharpur (Shambhu Kumar) : शोध एक वैज्ञानिक सम्मत प्रक्रिया है. शोध कार्य समाज के विकास के लिए होता है. समाज के समस्याओं को दूर करने के लिए है. यह बातें जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्रीनिवास कुमार ने कुड़माली विभाग द्वारा बीएड हॉल में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रो. मनसा महतो ने की. गुरुवार को कुड़माली विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला का विषय “शोध पत्र कैसे तैयार किया जाए” रखा गया था. प्राचार्य ने कहा कि उच्च शिक्षा में शोध एक सतत प्रक्रिया है. सभी को सरकारी नौकरियां नहीं मिल सकती है. ऐसी शिक्षा हो जो रोजगार की तरफ हो. तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास की भी जरूरत है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : नेशनल परमिट पर चल रही कमर्शियल वाहनों का रजिस्ट्रेशन हर राज्य में हो मान्य- एसोसिएशन
योगा विषय पर भी ध्यान देना जरूरी
डॉ श्रीनिवास ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विज्ञान के साथ योगा विषय पर भी ध्यान देना पड़ेगा. व्यक्ति को सर्वांगीण विकास के लिए उच्च शिक्षा जरूरी है. आवश्यकताएं अविष्कार की जननी है. उन्होंने यह भी कहा कि बीए सेमेस्टर 6 में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राएं ही ऑनर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. डॉ अरुण कुमार ने भी शोध कार्य के विषय पर विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी. इस अवसर पर प्रो भवानी शंकर मिश्रा, प्रो भूपति महतो समित महतो, भारती महतो, रेखा महतो, पुरनामी महतो, रंगीता महतो, छक्कनलाल महतो, सुभद्रा महतो, रितु महतो, रेशमी महतो, रेखा महतो समेत अन्य मौजूद थे. कार्यशाला का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर मनसा महतो ने किया.