Search

चक्रधरपुर : केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में योग महोत्सव शुरू

Chakradharpur : बुधवार को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशन पर केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में योगा कार्यशाला का आयोजन किया गया. केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में `आज़ादी का अमृत महोत्सव` के तहत 15 से 21 जून तक `सात दिवसीय योग महोत्सव` मनाया जा रहा है. इसी क्रम में पहले दिन बुधवार को योगा कार्यशाला में योग विशेषज्ञ राजेंद्र सलूजा ने विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को योगा का प्रशिक्षण दिया. [caption id="attachment_332556" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Yoga-Festival.jpg"

alt="" width="600" height="337" /> चक्रधरपुर के केंद्रीय विद्यालय में योगासन कराते प्रशिक्षक एवं शिक्षक.[/caption] इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-in-parsudihs-metal-om-technic-company/">जमशेदपुर

: परसुडीह के मेटल ओम टेक्निक कंपनी में चोरी

योग से शरीर बनता है स्वस्थ, लचीला और शक्तिशाली : प्राचार्या

मौके पर विद्यालय की प्राचार्या नीलिमा वी. टोपनो ने कहा कि योग से हमारा मस्तिष्क एकाग्रचित्त होकर काम करता है. साथ ही यह हमारे शरीर को स्वस्थ, लचीला तथा शक्तिशाली भी बनाए रखता है. योग कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षक एम तिग्गा, बीएन तिवारी, दीपक कुमार, नीलमणी प्रधान, शरद महतो, कमल शीत समेत अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-people-including-a-woman-injured-in-two-separate-road-accidents/">चाईबासा

: दो अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोग घायल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp