alt="" width="600" height="337" /> चक्रधरपुर के केंद्रीय विद्यालय में योगासन कराते प्रशिक्षक एवं शिक्षक.[/caption] इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-in-parsudihs-metal-om-technic-company/">जमशेदपुर
: परसुडीह के मेटल ओम टेक्निक कंपनी में चोरी
योग से शरीर बनता है स्वस्थ, लचीला और शक्तिशाली : प्राचार्या
मौके पर विद्यालय की प्राचार्या नीलिमा वी. टोपनो ने कहा कि योग से हमारा मस्तिष्क एकाग्रचित्त होकर काम करता है. साथ ही यह हमारे शरीर को स्वस्थ, लचीला तथा शक्तिशाली भी बनाए रखता है. योग कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षक एम तिग्गा, बीएन तिवारी, दीपक कुमार, नीलमणी प्रधान, शरद महतो, कमल शीत समेत अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-people-including-a-woman-injured-in-two-separate-road-accidents/">चाईबासा: दो अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोग घायल [wpse_comments_template]