: वॉक ए थोन पैदल मार्च में उमड़े शहरवासी, देशभक्ति का दिया संदेश
प्राणायाम करने से मन की शुद्धि होती है - हसानंद
[caption id="attachment_730227" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> हसानंद महाराज प्रवचन देते हुए.[/caption] मौके पर स्वामी हसानंद महाराज ने कहा कि सावन में किया गया पाप, पाप की श्रेष्ठता को बढ़ाता है और सावन में किया गया पुण्य, पुण्य की श्रेष्ठता को बढ़ाता है. वहीं पंडित शिवम मिश्रा ने कहा कि स्नान करने से तन की शुद्धि होती है और प्राणायाम करने से मन की शुद्धि होती है. मौके पर मंदिर के सदस्य दीपक झुनझुनवाला, पप्पू लोधा, अनूप कड़िया, गणेश प्रसाद रुंगटा, वीणा रुंगटा, दामोदर बाकरेवाला उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-devotees-throng-the-temples-on-the-sixth-monday-of-sawan/">किरीबुरू
: सावन की छठी सोमवारी पर मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़ [wpse_comments_template]