: अर्द्ध निर्मित बारबिंदिया पुल का निरीक्षण करने पहुंची टीम़
शाम को मंदिर परिसर में की जाएगी आरती
शाम में मंदिर परिसर में मां तारा, बामदेव और शंकर भगवान की आरती की जाएगी. शाम आठ बजे बेहरा से आये राधा रमन महाकुड़ द्वारा भागवत पाठ और रात में बनारस से आये अघोर तांत्रिक योगेश मुनी द्वारा हवन किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के गौरीशंकर साव, राणा मल्लिक, मलय रूहीदास, देवाशीष दास, झंटू भोल, शिव शंकर पोलाई, सुबोध पोलाई, धुषण बारिक, मोनू पोलाई, शंभूनाथ मल्लिक, शंकर दास, नाडू राय, हीरा राय समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-retired-labor-union-held-a-meeting-with-the-chief-general-manager-of-sail-regarding-various-demands/">किरीबुरु: सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सेल के मुख्य महाप्रबंधक के साथ की बैठक [wpse_comments_template]