Search

चाकुलिया : मां तारा मंदिर का 15 वां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव संपन्न

Ghatshila :  चाकुलिया नगर पंचायत के गोड़पाड़ा के मां तारा मंदिर के 15 वें तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. शास्त्री संघ क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस अनुष्ठान के अंतिम दिन महाप्रसाद का वितरण हुआ और हजारों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. आज सुबह मां तारा की पूजा की गई, पूजा करने के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दोपहर एक बजे शीतला मंदिर मैदान परिसर में मंदिर कमेटी ने महाप्रसाद का वितरण किया. महाप्रसाद वितरण का उद्धाटन बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम, बनारस से आये अघोर तांत्रिक योगेश मुनी, तारापीठ से आये तांत्रिक संतोष बाबा, तारकेश्वर से आये विजय तांत्रिक ने संयुक्त रूप से किया. इसे भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-the-team-arrived-to-inspect-the-semi-built-barbindia-bridge/">निरसा

:  अर्द्ध निर्मित बारबिंदिया पुल का निरीक्षण करने पहुंची टीम़

शाम को मंदिर परिसर में की जाएगी आरती

शाम में मंदिर परिसर में मां तारा, बामदेव और शंकर भगवान की आरती की जाएगी. शाम आठ बजे बेहरा से आये राधा रमन महाकुड़ द्वारा भागवत पाठ और रात में बनारस से आये अघोर तांत्रिक योगेश मुनी द्वारा हवन किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के गौरीशंकर साव, राणा मल्लिक, मलय रूहीदास, देवाशीष दास, झंटू भोल, शिव शंकर पोलाई, सुबोध पोलाई, धुषण बारिक, मोनू पोलाई, शंभूनाथ मल्लिक, शंकर दास, नाडू राय, हीरा राय समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-retired-labor-union-held-a-meeting-with-the-chief-general-manager-of-sail-regarding-various-demands/">किरीबुरु

: सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सेल के मुख्य महाप्रबंधक के साथ की बैठक
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp