Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत के केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को पांचवा वर्ष शिबू रंजन खां मेमोरियल रूरल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. इस नीलामी में पांच टीम के मालिकों ने 75 खिलाड़ियों की बोली लगाई. इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीम स्नैकस्, टाइटन, पैंथर, वार्रियर्स और टाइगर भाग लेंगी.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : योजना के संचालन के लिए पीपीपी का विरोध करेंगे सामाजिक संगठन
टाइगर टीम के मालिक सुमित लोधा,स्नैक टीम के मालिक संजय कुमार लोधा,पैंथर टीम के मालिक आलोक कुमार लोधा,वार्रियर टीम के मालिक विनीत रुंगटा उर्फ विक्की रुंगटा और टाइटन टीम के मालिक कौशल रुंगटा हैं. मौके पर रोहित महतो, सौरभ गांगुली,करण कुमार,अंगद सिंह,सुशांत सिंह चौधरी,दीपक बाल्मीकि, सौरभ घोष, निगम पॉल उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]