: राष्ट्रपति को संसद भवन उद्घाटन में नहीं बुलाए का विरोध, कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंका

चाकुलिया : टोटेमिक कुड़मी/ कुर्मी समाज का विशाल जनसभा कार्यक्रम आयोजित

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया के जिला परिषद डाक बंगला में रविवार की देर शाम टोटेमिक कुड़मी/कुर्मी समाज ने घाघर घेरा सह विशाल जन सभा कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने तथा कुड़मी जन जाति को एसटी में शामिल करने की मांग की गई. इस जनसभा में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा शामिल हुए, उन्होंने कहा कि कुड़मी और आदिवासी भाई भाई हैं. कुड़मी जनजाति को एसटी में शामिल किए बगैर ट्राईबल झारखंड राज्य बनाना असंभव है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-protest-against-the-president-not-being-invited-to-the-inauguration-of-parliament-house-congress-burnt-pms-effigy/">जमशेदपुर
: राष्ट्रपति को संसद भवन उद्घाटन में नहीं बुलाए का विरोध, कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंका
: राष्ट्रपति को संसद भवन उद्घाटन में नहीं बुलाए का विरोध, कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंका