Chakulia : बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर महंती ने गैर सरकारी संकल्प के दौरान चाकुलिया हवाई पट्टी को कार्गो एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की मांग की है. विधायक ने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सामरिक हवाई अड्डा के रूप में इसे बनाया गया था. यह हवाई पट्टी लगभग 565 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है और इसका मुख्य रनवे आज भी सुरक्षित है. उक्त हवाई पट्टी को विकसित करने के लिए कोई भूमि अधिग्रहण करने की भी आवश्यकता नहीं है. विधायक की मांग पर प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने आश्वासन दिया कि सरकार इस दिशा में जल्द उचित पहल करेगी.
विधायक ने चाकुलिया में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए सौंपा ज्ञापन
बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर चाकुलिया में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस विषय में जरूरी औपचारिकता के विषय में भी विस्तृत चर्चा की. विधायक ने कहा कि चाकुलिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को लगभग 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए घाटशिला जाना पड़ता है. विद्यार्थियों का समय कॉलेज आने-जाने में ही बर्बाद हो जाता है. एक विद्यार्थी साइकिल से 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर चाकुलिया स्टेशन आता है और वहां से ट्रेन से घाटशिला स्टेशन और फिर एक किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर कॉलेज जाते हैं. विद्यार्थी सुबह 8:00 बजे अपने घर से निकलते हैं और शाम 8:00 बजे घर पहुंचते हैं.
इसे भी पढ़ें : तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली
ऐसी परिस्थिति में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्राओं को और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर जल्द पहल करने का आश्वासन दिया है. मौके पर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, पोटका विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी उपस्थित थे.
Leave a Reply