Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड के सिमदी गांव के सिमदेश्वर शिव मंदिर में शुक्रवार को धूमधाम से सड़क पूजा आयोजित हुई. पूजा के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पास के तालाब में भोक्ताओं ने स्नान कर पूजा अर्चना की. अनेक भोक्ता तपती दोपहरी में जमीन पर लोटते हुए मंदिर पहुंचे. अनेक भोक्ता कांटों पर लेट कर मंदिर पहुंचे. सभी भोक्ताओं ने मंदिर की परिक्रमा की और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर यहां जीभ फोड़ और रजनी फोड़ भी आयोजित हुआ. भोक्ताओं ने अपनी जीभ में लोहे की कील घोंप कर भगवान शिव की आराधना की.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : डॉ भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि
समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया
गोपाल नायक नामक भोक्ता ने अपने शरीर में 151 आलपीन घोंप कर शिव के प्रति आस्था दिखायी. भोक्ता डोमन नायक और सहदेव नायक ने अपनी जीभ में लोहे की कील घोंप कर पूजा की. इस अवसर पर भक्तों के बीच समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं के लिए समिति द्वारा चना, गुड़, शरबत और शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी. समिति के अध्यक्ष कोकिल चंद्र महतो, भवतारण महतो, त्रिलोचन महतो, धीरेन महतो, सुशील महतो, नीलकंठ महतो, लखी कांत नायेक, सुबोध कांत नायक, जगदीश नायक, सुधीर महतो समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. जिला परिषद के पूर्व सदस्य जगन्नाथ महतो, उप प्रमुख कविता साव, टुलू साव समेत अन्य लोग भी पहुंचे थे.
Leave a Reply