Chakulia (Dharish Chandra Singh) : भारत सरकार के निर्देशानुसार 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसको लेकर चाकुलिया नगर पंचायत प्रशासन नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर `स्वच्छता ही सेवा` के बैनर तले जागरूकता सह सफाई अभियान चला रहा है. इसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dead-body-of-burmamine-youth-found-lying-on-the-roadside/">जमशेदपुर
: सड़क किनारे पड़ा मिला बर्मामाइंस के युवक का शव नगर पंचायत के पदाधिकारी, कर्मचारी तथा नगर पंचायत के पूर्व जन प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. वे सभी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में हाट और बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान में नगर प्रबंधक मोनिस सलाम, कनीय अभियंता गोलिरिया भेंगरा, अरुण महतो, रॉकी दास, असीम नाथ, संताना दास, रीता महतो समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. [wpse_comments_template]

चाकुलिया : स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई सह जागरूकता अभियान जारी
