Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंचीं 200 गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस अभियान के तहत सीएचसी के चिकित्सक डॉ. सोमा माझी ने गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श दिया और जरूरतमंद माताओं को दवा उपलब्ध कराई गई. ज्ञात हो की हर माह की नौ तारीख को सीएचसी परिसर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न गांवों की गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है और दवाएं दी जाती हैं.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : तुमसाई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की राउरकेला अस्पताल में मौत
Leave a Reply