चाकुलिया: पत्नी की हत्या कर घर बंद कर फरार हुआ पति गिरफ्तार

Chakulia : चाकुलिया थाना क्षेत्र की बीरदह पंचायत के पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे श्यामसुंदरपुर गांव में अपनी पत्नी बसंती हांसदा की हत्या के आरोपी भरत हांसदा को शुक्रवार को चाकुलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में चाकुलिया थाना में भरत हांसदा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी. विदित हो कि चार अक्टूबर को भरत हांसदा की पत्नी बसंती हांसदा की लाश उसके घर में अर्धनग्न हालत में बरामद हुई थी. लाश से दुर्गंध आ रही थी. घर बाहर से बंद था और भरत हांसदा फरार था. बताया जाता है कि बसंती हंसदा उसकी दूसरी पत्नी थी. वह अपनी पत्नी के साथ अलग रहता था. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment