चाकुलिया: झामुमो की बेंद पंचायत कमेटी पुनर्गठित, बयाल किस्कू बनाए गए अध्यक्ष

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के बेंद पंचायत मंडप में सोमवार को झामुमो पंचायत सम्मेलन सह पंचायत कमेटी पुनर्गठन समारोह प्रखंड अध्यक्ष साहेब राम मांडी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती उपस्थित थे. उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया और कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता कमर कस लें. सम्मेलन में पंचायत कमिटी का पुनर्गठन किया गया. पुनर्गठित कमेटी में अध्यक्ष-बयाल किस्कू, सचिव- तपन नायेक, उपाध्यक्ष-प्रकाश गोप, सह सचिव-कृष्णा महतो, कोषाध्यक्ष- सुकुमार हेम्ब्रम और संगठन सचिव-सुरेन मुर्मू बनाए गए. मौके पर जिला सह सचिव धनजंय करूणामय, मुखिया प्रतिनिधि राधानाथ मुर्मू, निर्मल महतो, राहुल महतो, टुलु साव, जवाहरलाल महंती,बुबाई दास,पंकज महतो,अमीर पोलाई मिथुन महतो, लखन मांडी, लोकनाथ महंती समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment