: बरसात में टापू बन जाता है कालिदासपुर गांव का डांगरबील टोला

चाकुलिया : नहीं आए कई विभाग के पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का किया बहिष्कार

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित होनी थी. बैठक में शामिल होने के लिए प्रमुख धनंजय करुणामय समेत पंचायत समिति के सदस्य पहुंचे. प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, अंचल अधिकारी जयवंती देवगम, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड कार्यालय में उपस्थित थे. परंतु स्वास्थ्य विभाग समेत समेत अन्य कई विभागों के पदाधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे. प्रखंड के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता भी बैठक में उपस्थित नहीं थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-dangarbeel-hamlet-of-kalidaspur-village-becomes-an-island-in-the-rain/">चाकुलिया
: बरसात में टापू बन जाता है कालिदासपुर गांव का डांगरबील टोला
: बरसात में टापू बन जाता है कालिदासपुर गांव का डांगरबील टोला