Chakulia (Dharish Chandra Singh) : शुक्रवार को सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चाकुलिया प्रखंड की कुचियाशोली पंचायत का दौरा कर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को बताया. सांसद ने पंचायत के कुचियाशोली, खाड़बांदा लोहामालिया, बहादुरपुर समेत कई गांवों में डोर टू डोर ग्रामीणों से संपर्क कर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया. मौके पर सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हुआ है और देश की एक पहचान बनी है. सांसद को सूचना मिली कि जिरापाड़ा गांव में भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन राणा बीमार हैं.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : मवेशियों को जंगल में चराकर अपने जीविकोपार्जन में जुटे सारंडा के ग्रामीण
बीमार कार्यकर्ता को आर्थिक सहायता की
उसके बाद अपने कार्यकर्ताओं संग त्रिलोचन राणा के घर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. सांसद ने बीमार कार्यकर्ता त्रिलोचन राणा को बेहतर इलाज करवाने के लिए नगद राशि देकर आर्थिक सहयोग किया. इसके पूर्व सांसद ने जिरापाड़ा चौक पर स्थापित स्व. रघुनाथ महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. पीएम ने देश के गरीब परिवार के जीवन स्तर को उठाने के लिए घर-घर उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चुल्हा, घर-घर शौचालय, पीडीएस के माध्यम से मुफ्त अनाज समेत अन्य कई जन कल्याणकारी योजनाएं पारित कर लोगों को लाभान्वित किया है. वे खुद अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास के प्रति हमेशा तत्पर रहते हैं.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : विधायक ने सड़क निर्माण कराने का दिलाया भरोसा
एक सेवक के रूप में बहरागोड़ा के लोगों की सेवा की
सांसद ने कहा कि उन्होंने बहरागोड़ा विस क्षेत्र के लोगों की सेवा एक सेवक के रूप में की है. ग्रामीण अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखें वे समाधान करने का प्रयास करेंगे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, मोहन सोरेन, संजय दास, सपन महतो, हीरा महतो, छोटू महतो, अरूण महतो, दिपक महतो, सुधीर महतो, अमियो महतो, लखिन्द्र कपाट, चित्त महतो, पिकलू महतो, लालटू महतो, गोदाधर महतो, तापस महतो, ननी महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
Leave a Reply